मां शब्द में इतनी भावुकता भरी हुई है कि मां शब्द बोलने पर दिल को सुकून सा मिल जाता है हमें अपने जीवन में यदि सबसे ज्यादा प्यार किसी से मिला है तो वह मां इसलिए तो मां को सभी देवी देवताओं से भी बढ़कर दर्जा दिया गया है मां की ममता का मूल्य तो नहीं चुकाया जा सकता पर हम मां के प्रति अपने प्रेम को भावनाओं से व्यक्त जरूर कर सकते हैं मदर्स डे की शुरुआत तो अमेरिका से हुई है पर मदर्स डे का महत्व आज विश्व भर में समझा जाने लगा है इस मदर्स डे को खास बनाने और मां को हमें यह है प्यारा सा खुशियों से भरा जीवन देने के लिए मां को थैंक यू तो बनता ही है थैंक यू कहने का अपना अपना तरीका होता है पर आज हम भी आपको इस पोस्ट में कुछ इसे गिफ्ट के बारे में बताएंगे जिन्हें आप अपनी मां को इस मदर्स डे पर गिफ्ट देकर प्यारा सा जीवन देने के लिए थैंक यू तो बनता ही है
1. Smart watch
यदि आपकी मां हदय से संबंधित किसी बीमारी से ग्रस्त है तो इस मदर्स डे पर स्मार्ट वॉच से अच्छा और क्या गिफ्ट हो सकता है आप अपनी मां को गिफ्ट में स्मार्ट वॉच दे सकते हैं जो कि आपकी मां के हदय की गति पर नियंत्रण रखती है और आपको पूरी जानकारी मिलती है साथ ही है स्मार्ट वॉच फोन से कनेक्ट होकर फोन पर आए मैसेज को वॉच की स्क्रीन पर दिखा देती है
2.स्मार्ट स्पीकर
यदि आपकी मां को गाने सुनने का शौक है तो आप एक स्मार्ट स्पीकर मदर्स डे पर गिफ्ट देने की सोच अच्छी होगी जिससे आप वॉइस कमांड देख कर कोई भी गाना सुन सकते हैं स्मार्ट स्पीकर को नेट से कनेक्ट करना जरुरी होता है
3. Weight machine
मदर्स डे पर एक वेटिंग मशीन गिफ्ट देना भी अच्छी सोच हो सकती है वेटिंग मशीन से आपकी मां अपने वजन को संतुलित करने में काफी मदद करती है साथ ही इस मशीन का प्रयोग आपका पूरा परिवार वजन के लिए यूज कर सकता है
4.kitchen weight machine
किचन वेटिंग मशीन की देना भी एक अच्छा विचार होगा किचन वेटिंग मशीन upto 5–10 kg तक हो सकता है जो कि मदर्स डे पर गिफ्ट देना सही है जिसके प्रयोग से किचन की सामग्री को आसानी से तोला जा सकता है और सही मात्रा में यूज किया जा सकता है
5.सोल्डर मसाजर
दिन भर के काम से मां को थकान आ जाती है और मा की थकान देख कर आप को बुरा भी लगता होगा आप चाहते होंगे कि उन्हें उनके कार्य में हाथ बटाए पर ऐसा आप कर नहीं पाते हैं तो आप इस मदर्स डे पर अपनी मां को एक सोल्डर मसाजर गिफ्ट दे सकते हैं जो कि सोल्डर और पैर की मसाज कर उन्हें काफी आराम महसूस कर आएगा
6.रीडिंग लैंप
आपकी मां को किताब पढ़ना पसंद है और रूम में लाइटिंग को जलाना नहीं अच्छा लगता है तो आप रीडिंग लैंप गिफ्ट कर सकते हैं जो कि चार्ज हो जाता है और बिजली न होने पर भी पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं होगी जो कि मदर्स डे पर गिफ्ट देना भी एक अच्छा विकल्प है
7. डायरी
यदि आपकी मां को लिखना बहुत ही पसंद है तो एक डायरी गिफ्ट में दे सकते हैं यह कोई नार्मल डायरी न होकर एक लेदर लॉक डायरी होगी जो कि देखने में काफी ज्यादा प्रीमियम है जहां आपकी मां अपनी यादों को लिख सकें
8. बेस्ट फोन
मदर्स डे पर फोन गिफ्ट देना भी एक अच्छी सोच है यदि आपकी मां फोन का यूज ज्यादा करते हो और आपको लगता है कि उनका पुराना फोन खराब हो गया है तो आप इस मदर्स डे पर एक अच्छा फोन गिफ्ट कर सकते हैं यह गिफ्ट थोड़ा महंगा जरूर होगा पर मां की खुशी से बढ़कर कुछ नहीं
9.ब्लूटूथ हेडफोन
यदि आपकी मां को गाने सुनना पसंद है तो एक वायरलेस हेडफोन इस मदर्स डे पर गिफ्ट एक अच्छी सोच है वायरलेस हेडफोन भी काफी महंगे हो सकता है पर मदर्स डे पर गिफ्ट करना सही है
10.लेडीज वॉलेट
लेडीस क्वालिटी गिफ्ट देना बहुत ही सही होगा यदि आपकी मां ज्यादा बाजार से कोई सामान जाती है या उन्हें घर से बाहर घूमना फिरना ज्यादा पसंद है तो आप इस मदर्स डे पर एक ब्यूटीफुल लेडीज वॉलेट गिफ्ट कर सकते हैं










0 टिप्पणियाँ